लालकुआं: यहां पेड़ में लटका मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नगर से सटे टांडा रेंज स्थित डॉर्बी मैदान के समीप जंगल में एक युवक फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की प्रात :टांडा रेंज के निकट डोरवीं मैदान में खेल रहे बच्चों ने पेड़ से लटका हुआ शव देखा। जंगल में युवक के शव की सूचना से क्षेत्र में जबरदस्त हड़कंप मच गया और वहां पर क्षेत्रवासियों का जमावड़ा लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है शव की पहचान वार्ड नंबर 4 के रहने वाले वर्तमान निवासी बेरीपड़ाव रमेश चंद्र बत्रा के 19 वर्षीय पुत्र पवन बत्रा के रूप में हुई। बताया जा रहा है मृतक नशे का आदी था जिसको परिजनों के द्वारा कई बार नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा गया था। युवक द्वारा सुसाइड किए जाने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।