बिंदुखत्ता में मां ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ

बिंदुखत्ता। यहां कार रोड में इलेक्ट्रिक डिवाइस से संचालित स्कूटी शोरूम मां ट्रेडर्स का शुभारंभ किया गया। शोरूम का शुभारंभ श्रीमती चंद्रा जोशी ने किया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, भाजपा नेता देवेंद्र बिष्ट, रमेश कुनियाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी समेत तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर प्रतिष्ठान स्वामी जोशी ब्रदर्स को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि मौजूदा समय में विद्युत से संचालित वाहनों की उपयोगिता बड़ी है जो ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से मुक्त रहते हैं। इस दौरान लालकुआं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, रवि शंकर तिवारी, हरीश बिसौती, बच्ची पांडे, रमेश पाठक, देवी दत्त पांडे, तुलसी बिष्ट, सरस्वती ऐरी, विमला जोशी, ममता कोरंगा, पप्पू चौहान, पूर्व ग्राम प्रधान बाला दत्त खोलिया, गोपाल जोशी, नगर पंचायत के सभासद धन सिंह बिष्ट, केदार दानू, दिनेश अग्रवाल, धन सिंह घुग्त्याल आदि मौजूद रहे। इधर कैलाश जोशी, शेखर जोशी, डॉ ललित जोशी, एडवोकेट गोपाल जोशी, श्रीमती बीना जोशी, आशु जोशी, किरन जोशी, सृष्टि, शिवांश, शुभम समेत जोशी परिवार ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया है।