नैनीताल: यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरा दिल्ली के पयर्टकों का वाहन, पुलिस ने बचाई जान

नैनीताल। भवाली-गेठिया रोड पर पायलट बाबा आश्रम के समीप दिल्ली के पर्यटकों का एक वाहन खाई में गिरा। पुलिस ने जान बचाई, घायल चालक को हायर सेंटर रेफर किया।
जानकारी के मुताविक, शनिवार दोपहर लगभग दो बजे फायर स्टेशन नैनीताल को सूचना मिली कि भवाली-गेठिया रोड़ पर पाइलेट बाबा आश्रम के निकट एक कार दुर्घटना हो गई है। फायर स्टेशन नैनीताल और भीमताल से तत्काल फायर सर्विस खोज एवं बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंचकर जवान दुर्गम खाई में उतर गए और घायलों को बमुशकिल निकालकर सड़क तक पहुंचाया।
सभी घायलों को एम्ब्युलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटना में कार चालक क़ो काफी चोटें आयी हैं, जबकि अन्य सभी सवारी सकुशल हैं। वाहन संख्या UP15BK8403 में दिल्ली निवासी पर्यटक अमित ढींगरा अपने परिवारजनों(03)के साथ भवाली कि ओर से घूमकर वापस लौट रहे थे। गेठिया सैनिटोरियम और पाइलेट बाबा आश्रम के बीच सड़क पर घना कोहरा होने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई मे गिर गया।