नैनीताल: यहां खाई में गिरी वन विभाग की कार, चालक की मौत, दो वनकर्मी घायल

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल। भवाली मार्ग पर घने कोहरे के चलते वन विभाग की कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि दो वनकर्मी घायल हो गए। बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

जानकारी के मुताविक, शनिवार रात करीब दस बजे भवाली से नैनीताल की ओर आ रहा वन विभाग का वाहन पाइंस के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। राहगीरों ने वाहन गिरने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने बचाव अभियान चलाया। कार में चालक और दो अन्य वनकर्मी घायल थे। उन्हें खाई से निकालकर 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया। बीडी पांडे अस्पताल में डॉक्टरों ने मल्लीताल के ओक पार्क निवासी चालक नारायण को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को हाईकोर्ट से राहत, अगली 17 सितंबर को होगी सुनवाई

वहीं, घायल राजेंद्र वर्मा और देवेंद्र कुमार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। बीडी पांडे अस्पताल में तैनात डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि नारायण सिंह के सिर में चोट लगी थी। अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। अन्य दो की हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। बताया कि शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इधर सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत भी अस्पताल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: जिले में भारी बारिश के चलते शनिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश

उन्होंने बताया कि कोहरा ज्यादा होने से वाहन अनियंत्रित हुआ। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इधर, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि पोस्टमार्टम रविवार को होगा.