नैनीताल: ट्रैफिक ड्यूटी में शिक्षकों की तैनाती का आदेश हुआ निरस्त

नैनीताल। शिक्षा विभाग ने पर्यटन सीजन के दौरान सहायक अध्यापकों को यातायात ड्यूटी पर लगाने का आदेश 24 घंटे में ही निरस्त कर दिया है। यातायात ड्यूटी पर लगाए गए सभी सहायक अध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह तत्काल अपनी उपस्थिति अपने मूल विद्यालय में दें।
नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटक सीजन के दौरान ट्रैफिक बढ़ने पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिये जिले के कई सहायक अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई थी । जो 7 जून से 13 जून तक लगी थी। लेकिन इस आदेश की सर्वत्र आलोचना होने पर जिला शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने यह फैसला निरस्त कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक ग्रीष्मकालीन पर्यटक सीजन नैनीताल में Weekend / Holidays के दौरान पर्यटकों की गख्या में निरन्तर वृद्धि होने के दृष्टिगत ट्रैफिक जाम के निराकरण हेतु दिनांक 07 जून, 2024 से 13 जून 2024 तक सहायक अध्यापकों को सहयोग हेतु नामित किया गया था।
अतः उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए सहयोगी सहायक अध्यापकों को आदेशित किया जाता है कि वे तत्काल अपनी उपस्थिति अपने मूल विद्यालय में देना सुनिश्वित करेंगे।
