नैनीताल: यहां घूमने आए पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, 12 लोग हुए घायल
नैनीताल। उत्तर प्रदेश से घूमने आए पर्यटकों की नैनीताल से हलद्वानी की ओर जा रही कार दो गांव के समीप खाई में गिरी। कार में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को खाई से निकालकर हल्द्वानी भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अयोध्या से नैनीताल घूमने आए पर्यटक अपनी महिंद्रा कार संख्या (UP 42 AU 4444) से नैनीताल से घूमकर वापस हल्द्वानी की ओर वापस जा रहे थे। अचानक दो गांव के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें कार में सवार बच्चों, महिलाओं सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस कर्मियों, चौकी इंचार्ज अवनीश मौर्या ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
घायलों के नाम
राजेन्द्र जायसवाल
निधि जायसवाल,
विशाल जायसवाल,
कमला जायसवाल,
गीता जायसवाल,
रीता, आयुष, गुलाब, साधना, संस्कार, आराध्या और स्मृति सभी निवासी सुल्तानपुर अयोध्या के हैं।