नैनीताल दुग्ध संघ के प्रबंधक हरीश चंद्र आर्या सेवानिवृत्त, दुग्ध संघ परिवार ने दी विदाई

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के समर्पित और अनुशासित कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र आर्या सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संघ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धा, सम्मान और स्नेह के साथ विदाई दी।

समारोह के दौरान श्री आर्या को शॉल, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने उन्हें “दुग्ध संघ की रीढ़” की संज्ञा देते हुए उनकी अनुशासनप्रियता, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना को प्रेरणादायक बताया।

सेवा और समर्पण की मिसाल
श्री आर्या का करियर महज़ प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि संस्था के प्रति समर्पण की एक जीवंत यात्रा रहा। सेवानिवृत्ति से पूर्व वे पिथौरागढ़ दुग्ध संघ के जनरल मैनेजर के रूप में भी दो वर्षों तक सेवा दे चुके हैं। उनके कार्यकाल में ‘कनार’ ब्रांड के अंतर्गत घी उत्पादन की शुरुआत हुई, जिसे संघ की उपलब्धियों में स्वर्णिम अध्याय माना जाता है।
इसके अतिरिक्त वे लालकुआं नगर पंचायत में 14 वर्षों तक सिविल इंजीनियर की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा चुके हैं।

संस्कारों से सजी पारिवारिक विरासत
श्री आर्या का पारिवारिक जीवन भी उनके पेशेवर जीवन की ही तरह अनुकरणीय है। उनकी एक बेटी चिकित्सा क्षेत्र में एम.डी. कर रही है जबकि दूसरी बेटी पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी के बाद एमएससी की पढ़ाई कर रही है। यह उनके संस्कार और जीवन मूल्यों का जीवंत प्रमाण है।

संघ परिवार की भावभीनी विदाई
संघ परिसर में हुए इस कार्यक्रम में सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, अध्यक्ष मुकेश बोरा, संजय भाकुनी (प्रशासनिक प्रभारी), सुभाष बाबू (उपार्जन प्रभारी), उमेश पठालनी (वित्त सहायक प्रबंधक), मोहन चंद्र जोशी (एमआईएस प्रभारी), धर्मेंद्र राणा (कारखाना प्रभारी), रमेश आर्या (लेब प्रभारी), डॉ. रमेश मेहता (एएच प्रभारी), विपिन तिवारी, शांति कोरंगा, गोबिंद मेहता, लाल सिंह बिष्ट, मीना आर्या, डॉ. आदिति चंद्रा, आयुषी चंद्रा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
सभी ने श्री आर्या के योगदान को आदर्श और प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा –”आर्या जी का जीवन और सेवा भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी।”