नैनीताल एसएसपी ने इस चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर….

रामनगर। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने रामनगर के मालधन चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है, किसी गंभीर मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरते जाने पर कप्तान ने उनके विरुद्ध कार्रवाई की।
गुरुवार को सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने मालधन चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता पर लाइन हाजिर की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मालधन में कुछ दिन पूर्व छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की।