नैनीताल: SSP ने देर रात इन थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के किए तबादले,….देखिए लिस्ट

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने देर रात कई चौकी प्रभारी और थाना अध्यक्ष के तबादला कर दिए इसके बाद उन्हें एसपी कार्यालय अटैच कर दिया गया है। देखिए लिस्ट…

1.उ०नि० रविन्द्र सिंह–प्रभारी चौकी हीरानगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: यहां खुशियां बदल गई मातम में; बेटी की शादी की तैयारी में जुटे पिता की हृदय गति रुकने से हुई मौत

2.उ०नि० प्रकाश पोखरियाल–प्रभारी चौकी मंगल पडाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

3.म०उ०नि० मंजू ज्याला–कोतवाली हल्द्वानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

4.उ०नि० मनोज कुमार यादव–थाना बनभूलपुरा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

5.उ०नि० प्रमोद पाठक–थानाध्यक्ष मुखानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शासन ने इन 5 IPS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

6.उ०नि० संजीत कुमार राठौर–प्रभारी चौकी आरटीओ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

7.उ०नि० महेश चंद्र जोशी–थानाध्यक्ष बेतालघाट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

8.उ०नि० भगवान सिंह महर–थानाध्यक्ष चोरगलिया से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

9.उ०नि० नंदन सिंह रावत–थानाध्यक्ष कालाढूंगी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: धामी कैबिनेट में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय, पढें बिंदुवार...

10.उ०नि० गगनदीप सिंह–थाना कालाढूंगी से कोतवाली भवाली।

11.उ०नि० दीपक कुमार बिष्ट 1–व0उप0नि0 कोतवाली मल्लीताल से व0उप0नि0 द्वितीय कोतवाली लालकुआं।

12.उ०नि० भुवन चंद्र जोशी–थाना भीमताल से कोतवाली रामनगर।

13.उ०नि नरेश चंद्र पंत–चौकी हाईकोर्ट से कोतवाली हल्द्वानी।