बिंदुखत्ता: भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। बिंदुखत्ता के इंद्रानगर सेकंड स्थित मां हाट कालिका मंदिर में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया। मां के जयकारों से गूंजते वातावरण में श्रद्धालु भक्ति में सराबोर नजर आए।

सुबह मंदिर परिसर से पवित्र कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। कलश यात्रा गांव के प्रमुख मंदिरों में जल अर्पण करते हुए कथा पंडाल में संपन्न हुई। भक्तों की भारी भीड़ के बीच पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर पूरे माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: इस जिले में एक बार फिर कांपी धरती, पांच दिन में आठवां भूकंप, दहशत में लोग

व्यास आचार्य श्री व्योम त्रिपाठी जी महाराज ने किया देवी महिमा का गुणगान
कलश यात्रा के बाद परम पूज्य श्रद्धेय व्यास आचार्य श्री व्योम त्रिपाठी जी महाराज ने श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि “श्रीमद् देवी भागवत कथा मात्र कथा नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और आत्मज्ञान का मार्ग है। यह कथा हर व्यक्ति के जीवन में शांति और समृद्धि लाने का साधन है।” उनके प्रवचनों से श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गए और माता की महिमा सुनकर सभी ने श्रद्धा के साथ सिर नवाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: जिले में सुबह फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर भागे

प्रतिदिन होंगे विशेष अनुष्ठान और भजन संध्या
यह नौ दिवसीय कथा 7 फरवरी 2025 तक चलेगी, जिसमें प्रतिदिन सुबह पूजा-अर्चना, संकीर्तन, आरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। शाम को भजन संध्या में भक्ति संगीत गूंजेगा, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियां और कलाकार प्रस्तुति देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

हवन, पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का आयोजन
कथा के अंतिम दिन 7 फरवरी को हवन एवं पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा, जिसके पश्चात विशाल भंडारा होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे इस दिव्य कथा में शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें और पुण्य के भागी बनें।
इस पावन अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य, श्रद्धालु एवं ग्रामीणों सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।