(बड़ी खबर) नैनीताल और कैंचीधाम आने-जाने वालों के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, 14 से 16 जून तक बड़े वाहन प्रतिबंधित, सिर्फ शटल सेवा से मिलेगी एंट्री

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री कैंचीधाम में 14 और 15 जून 2025 को स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भारी भीड़ और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने तीन दिनों (14 से 16 जून) के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान और डायवर्जन जारी किया है। पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर पढ़ें और उसी अनुसार सफर करें।

इस दौरान श्रद्धालुओं के निजी वाहनों को सीधे कैंचीधाम तक नहीं जाने दिया जाएगा। सभी दोपहिया और चारपहिया वाहनों को तय पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने के बाद श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से ही कैंचीधाम भेजा जाएगा।

14 जून 2025 को ट्रैफिक प्लान

14 जून को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। कैंचीधाम की ओर जाने वाले सभी दोपहिया वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम, नैनीताल तिराहा कालाढूंगी, बाईपास तिराहा विकास भवन, डॉट चौराहा नैनीताल और मस्जिद तिराहा भवाली से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सैक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मार चार महिलाएं और एक युवक दबोचे, मुख्य आरोपी फरार

केमू/रोडवेज बसों और फल, सब्जी, राशन व आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को इस दिन सामान्य रूप से संचालन की अनुमति होगी।

हल्द्वानी से कैंचीधाम जाने वाले श्रद्धालु तीन मार्गों से शटल सेवा का लाभ ले सकते हैं:

  • ज्योलीकोट होते हुए आने वाले वाहन सैनिटोरियम पार्किंग में पार्क होंगे और वहीं से शटल सेवा कैंचीधाम तक पहुंचाएगी।
  • भीमताल होकर आने वाले वाहनों को विकास भवन पार्किंग में रोका जाएगा।
  • अल्मोड़ा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन खैरना में पार्क किए जाएंगे।

15 जून 2025 को ट्रैफिक प्लान

15 जून की रात 12:01 बजे से रात 11 बजे तक ट्रैफिक प्लान और सख्त रहेगा।

  • खुटानी बैण्ड भीमताल से खैरना तक सभी बड़े वाहनों, रोडवेज/केमू बसों और आवश्यक सेवा वाले वाहनों का भी संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
  • कैंचीधाम आने वाले सभी दोपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  • श्रद्धालुओं को सिर्फ शटल सेवा के माध्यम से ही कैंचीधाम भेजा जाएगा।

नैनीताल से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी शटल सेवा की व्यवस्था की गई है, जबकि नैनीताल से कैंचीधाम जाने वाले सभी वाहनों को पाईंस भवाली से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो युवकों की पत्थर गिरने से मौत

वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था

  • हल्द्वानी–काठगोदाम से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर जाने वाले छोटे वाहन मस्जिद तिराहा भवाली से नैनीबैंड, खुटानी बैण्ड और मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब भेजे जाएंगे।
  • भीमताल से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को खुटानी बैण्ड से क्वारब डायवर्ट किया जाएगा।
  • अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर की ओर से हल्द्वानी आने वाले वाहन नथुवाखान, मुक्तेश्वर, खुटानी बैण्ड और भीमताल होते हुए हल्द्वानी भेजे जाएंगे।
  • रानीखेत की ओर से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को खैरना से क्वारब, नथुवाखान, मुक्तेश्वर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

हल्द्वानी ट्रैफिक प्लान

हल्द्वानी शहर और आसपास के क्षेत्रों से आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।

  • बरेली, किच्छा और लालकुआं से नैनीताल, कैंचीधाम, भीमताल व भवाली जाने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार होकर नारीमन तिराहा से भेजे जाएंगे।
  • रामपुर और रुद्रपुर से आने वाले वाहनों को एनएच-109 (नया हाईवे) के रास्ते लालकुआं, तीनपानी फ्लाईओवर, गौलापार होकर कैंचीधाम भेजा जाएगा।
  • 15 जून को काठगोदाम क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव ज्यादा होने पर नैनीताल और भवाली की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट किया जाएगा और उन्हें कालाढूंगी होते हुए आगे भेजा जाएगा।
  • भवाली, भीमताल और नैनीताल की पार्किंग फुल होने पर हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र स्थित आरटीओ फिटनेस सेंटर, आईएसबीटी प्रस्तावित पार्किंग और स्टेडियम पार्किंग में वाहन रोके जाएंगे और वहीं से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के जरिए कैंचीधाम भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल 13 जून 2025: जानिए; क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे...!

श्रद्धालुओं से अपील

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान अपने निजी वाहनों की जगह शटल सेवा का उपयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का सख्ती से पालन करें। इससे न केवल ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी बल्कि कैंचीधाम पहुंचना भी सुगम और सुरक्षित होगा।

नोट: यह ट्रैफिक प्लान 14 जून सुबह 7 बजे से 16 जून रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। किसी भी असुविधा से बचने के लिए श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना इसी प्लान के अनुरूप बनाएं।