लालकुआं: बिंदुखत्ता में चोरी की घटनाओं का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का लालकुआं पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए शातिर चोर को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोर के पास से गैस सिलेंडर, मोबाइल फोन, बाइक और स्कूटी बरामद की गई है।

चोरी की यह घटना 21 जनवरी 2025 को हुई थी, जब गांधी नगर प्रथम, बिंदुखत्ता निवासी मनवीर सिंह बिष्ट के घर में अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े घुसकर गैस सिलेंडर और मोबाइल फोन चुरा लिया था। पीड़ित की तहरीर पर थाना लालकुआं में मुकदमा संख्या 32/2025, धारा 305(a) के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  15 फरवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियों का हाल

मामले की जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, दिनेश सिंह फर्त्याल के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले की तह तक जाने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संभावित स्थानों पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शासन ने इन अधिकारियों के बदले दायित्व,…देखें लिस्ट

गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस ने 7 फरवरी 2025 को प्रेम आश्रम के जंगल से 24 वर्षीय अभियुक्त अखिल घरामी, पुत्र स्वर्गीय अजीत घरामी, निवासी वार्ड नंबर-3, दिनेशपुर, उधम सिंह नगर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि उसने बरामद बाइक और स्कूटी उधम सिंह नगर से चुराई थी।

बरामद सामान

  1. इंडेन कंपनी का एक गैस सिलेंडर
  2. ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन
  3. काले रंग की मोटरसाइकिल
  4. सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: यहां भीषण अग्नि कांड, कई दुकानें जलकर हुई राख

पुलिस टीम के सदस्य

  • उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह
  • कानि0 दिलीप कुमार
  • कानि0 रामचंद्र प्रजापति
  • कानि0 वीरेंद्र रौतेला
  • कानि0 दयाल नाथ
  • कानि0 राजेश कुमार

लालकुआं पुलिस की इस तत्परता और त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा बनी रहे।