सीएम धामी ने पंतनगर कृषि विवि में जनरल विपिन सिंह रावत छात्रावास का उद्घाटन किया

ख़बर शेयर करें 👉

पंतनगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर में बुधवार को गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवनिर्मित जनरल विपिन सिंह रावत छात्रावास का उद्घाटन किया। इस मौके पर विश्‍वविद्यालय के कुलपति के अलावा विवि के अन्‍य पदाधिकारी और छात्र मौजूद रहे।

कृषि विश्विद्यालय पंतनगर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विश्विद्यालय में बने जनरल विपिन रावत के नाम पर छात्रावास का लोकार्पण किया. जिसके बाद उन्होंने छात्र और छात्राओ को संबोधित किया। इस मौके पर सीएम ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के साथ ही कृषि के क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर चर्चा करते हुए किसानों की बेहतरी के लिए प्रयास करने की बात कही।
जिसके बाद सीएम रुद्रपुर के एक निजी होटल में उद्योगपतियों के साथ बैठक में पहुंचे जहां सीएम ने जिले भर के उद्योगपतियों से क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से कई बड़े घराने प्रदेश में अपना इन्वेस्ट करने को तैयार है, जिसके लिए सरकार उनकी हर तरह से सहायता कर रही है, इसके साथ ही जो उद्योग घराने प्रदेश में लम्बे समय से चल रहे हैं उनके सामने आने वाली दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा, सीएम धामी ने कहा कि उघोग किसी भी प्रदेश के विकास की आधारशीला है, जिसका योगदान प्रदेश के विकास को गति देता है और प्रदेश में ही रोजगार के अवसर देकर बेरोजगारी को खत्म करने में भी सहायक होगा है।