ऊधमसिंह नगर: पंतनगर में परिजनों से तंग आकर बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग, मौत…

ख़बर शेयर करें 👉

ऊधमसिंह नगर। जिले के पंतनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग अमरकांत त्रिपाठी ने कथित तौर पर पत्नी और बहु-बेटे के व्यवहार से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने बेडरूम में खुद को आग लगा ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले उनके द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने घर में धमाका करने की मंशा से गैस सिलेंडर भी पास में रखा था।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तरकाशी: गहरी खाई में गिरी बुलेरो, वाहन चालक की दर्दनाक मौत

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी अमरकांत, पंतनगर के जवाहर नगर में परिवार के साथ रहते थे। संपत्ति को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना से एक दिन पहले उन्होंने नगला गेट क्षेत्र में लोगों से अपनी परेशानी साझा की और आत्महत्या करने की बात भी कही थी।

यह भी पढ़ें 👉  पहली बार रखने जा रही हैं वट सावित्री व्रत? भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना नहीं मिलेगा पुण्य फल

जानकारी के अनुसार, जब उनके परिजन हल्द्वानी चले गए थे और घर में ताला लगा था, तब उन्होंने ताले तुड़वाकर घर में प्रवेश किया और अगली सुबह खुदकुशी कर ली। सुबह पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस और दमकल को सूचना दी। जब तक टीम मौके पर पहुंची, तब तक अमरकांत की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट; इन जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

बताया जा रहा है कि अमरकांत अपनी आंखें और शरीर दान करने का संकल्प ले चुके थे। उन्होंने हल्द्वानी की संपत्ति भी अपने एक परिचित के नाम कर दी थी, जिससे परिवार में विवाद और बढ़ गया था। उनकी पत्नी ने बैंक खाता भी फ्रीज करा दिया था, जिससे वे मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।