उधम सिंह नगर: डंपर की टक्कर से दर्दनाक हादसा, लालकुआं निवासी युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें 👉

उधम सिंह नगर। उत्तराखंड में एक और दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। लालकुआं लौट रहे दो युवकों की बाइक को देर रात डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक पुलिया से नीचे बेनी नदी में जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्कॉर्पियो की टक्कर से सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत

जानकारी के अनुसार, अनुराग मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा और अमन कुमार पुत्र रामनरेश निवासी राजीव नगर, बिंदुखत्ता, लालकुआं एक विवाह समारोह से सितारगंज से लौट रहे थे। देर रात करीब 1:30 बजे किच्छा क्षेत्र के बेनी मजार के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर गिर गई और दोनों युवक पुलिया से नीचे बेनी नदी में जा गिरे।

यह भी पढ़ें 👉  महंगाई का एक और झटका, घरेलू व उज्ज्वला गैस सिलेंडर हुआ महंगा, नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अनुराग मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। अनुराग नर्सिंग का छात्र बताया जा रहा है। वहीं, अमन कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में शिल्पकार समाज को बिजली संकट से मिली निजात, बजट स्वीकृति पर जताया शासन-प्रशासन का आभार"

स्थानीय लोगों ने डंपर चालकों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डंपर की तलाश की जा रही है।