रूद्रपुर: होटल में रंगे हाथ पकड़ी गई कोतवाल अशोक कुमार के ऊपर फर्जी बलात्कार का मुकदमा लगाने वाली महिला हिना रावत….

रूद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर काउंड टावर होटल में गुरविंदर सिंह निवासी काशीपुर के साथ कोतवाल अशोक कुमार के ऊपर फर्जी बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने वाली महिला हिना रावत को गुरविंदर सिंह के साथ आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोरा नेपत्नी स्वाति सिंह की सूचना पर होटल में छापामार कर गिरफ्तार किया है।
दरसअल, कुछ दिन पहले जसपुर कोतवाल पर बलात्कार का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाली हिना रावत ने फिर एक नए शिकार को अपने चुंगल में फंसाते हुए एक और परिवार को बर्बाद करने की कोशिश की है। जिसमें गुरविंदर सिंह की पत्नी ने बड़ी चालाकी से उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए होटल में अपने परिवार सहित अपने पति और गुरविंदर सिंह और हिना रावत को रंगे हाथ धर दबोचा जांच पड़ताल में गुरविंदर सिंह ने होटल में अपनी पत्नी स्वाति सिंह की फर्जी आईडी लगाकर अपनी पत्नी बताकर होटल में कई दिन से ठहरा हुआ था।
जब गुरविंदर सिंह की पत्नी ने अपने पति की लोकेशन ट्रेस की तो उसकी लोकेशन रूद्रपुर आवास विकास होटल क्रॉउन टावर की लोकेशन निकली जिस पर गुरविंदर की पत्नी सास सुसर और मां ने मौके पर जाकर गुरविंदर सिंह और हिना रावत को रंगे हाथ धर दबोचा चौकी इंचार्ज ने मौके पर जाकर दोनों को अपने कब्जे में लाकर चौकी आवास विकास मैं कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ फर्जी आईडी लगाकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की संगीन धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।