उधमसिंह नगर: यहां 1 करोड़ 82 लाख की ड्रग के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना पुलिस ने 3 युवकों को 1 करोड़ 82 लाख रुपये कीमत क्रिस्टल मेथ ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी मनोज कत्याल व सीओ क्राइम व सीओ सितारगंज ओमप्रकाश के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 03-01-2024 को देर रात्रि सघन चैकिंग के दौरान शंकर फार्म कट के पास अपाचे मोटरसाइकिल परसवार 1. दीपक गायन (39 वर्ष) पुत्र ज्ञानेन्द्र गायन निवासी शिवनगर, ट्रांजिट कैम्प 2. समल मंडल (40 वर्ष) पुत्र उपेन मंडल निवासी ग्राम भरतपुर, थाना न्यूरिया, जिला पीलीभीत तथ्ज्ञा 3. सुनील (38 वर्ष) पुत्र भोलाराम निवासी तिलहर, जिला शाहजहाँपुर, उ.प्र. हाल निवासी किरायेदार मोहन बिष्ट निवासी दानपुर, रुद्रपुर को 365 ग्राम ड्रग्स (क्रिस्टल मेथ) के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राजस्व कार्यों के निपटारे के लिए रविवार को भी खुले रहेंगे ये कार्यालय, आदेश जारी...

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि दीपक गायन थाना रुद्रपुर से गांजा बरामदगी के मामले मे जेल मे बन्द था तथा थाना रुद्रपुर से ही समल मंडल चोरी के मामले मे जेल मे बन्द था। सुनील पुत्र भोलाराम थाना गदरपुर से धारा 307 आईपीसी के मामले मे बन्द था। जहाँ तीनों की मुलाकात एमडीएमए ड्रग्स के मामले में रुद्रपुर थाने से जेल आये शुभांकर विश्वास पुत्र सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया नं. 1 गदरपुर व खोकन गोलदार पुत्र घोलू गोलदार निवासी कुलतला थाना हावड़ा जिला उत्तर 24 परगना, कोलकाता, पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार शुभांकर विश्वास का घर गदरपुर के साथ हुई। खोकन गोलदार झाड़ फूंक का काम करता था जो अंडमान निकोबार से 3 किलो एमडीएमए ड्रग्स लाया था। जिसमें से 1 किलो उसने दिल्ली में किसी व्यक्ति को बेच दी थी तथा 2 किलो एमडीएमए बिकवाने के लिए उसने शुभांकर विश्वास से सम्पर्क किया था और वह 2 किलो एमडीएमए लेकर शुभांकर के घर किराये में अपने साथी विश्वजीत मजूमदार के साथ रहने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम किया जारी, देखिए...

शुभांकर खोकन और विश्वजीत को एक किलो ड्रग्स के साथ 25 जनवरी 2022 को एसओजी ने पकड़ लिया था और 1 किलो एमडीएमए ड्रग्स उन्हीं के पास बच गया था। बाद में अंडमान निकोबार मे खोकन गोलदार का 1 वीडियो उक्त ड्रग्स के सन्दर्भ में वायरल हो गया था, जिसमें अंडमान निकोबार पुलिस ने खोकन गोलदार व विश्वजीत मजूमदार के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

रुद्रपुर में एसओजी द्वारा पकड़े जाने पर शुभांकर खोकन और विश्वजीत हल्द्वानी जेल आये थे। जहाँ उनकी हमसे मुलाकात और बातचीत हुई। जमानत में हम पांचों लोग जब बाहर आये तो खोकन गोलदार और शुभांकर विश्वास ने उस समय का बचा हुआ 1 किलो एमडीएमए बिकवाने हेतु हम लोगों से सम्पर्क किया। हम लोग करीब 600 ग्राम माल टुकड़ों में अलग-अलग जगहों पर 5 करोड रुपये किलो के हिसाब से बेच चुके हैं। कल हम तीनों यह माल 45 लाख रूपये मे परोई बहेड़ी के रईस को देने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे परिवार की कार पेड़ से टकराई, दो महिलाओं की मौत

गिरफ्तार अभियुक्तगण व अपराध में संलिप्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। बरामद ड्रग्स क्रिस्टल मेथ की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड 82 लाख रुपये आंकी गयी है। इनके चौथे साथी शुभांकर विश्वास पुत्र सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया नं.-1, गदरपुर की तलाश की जा रही है।