ऊधमसिंह नगर: यहां मकान में संचालित हो रही नकली शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़, एक गिरफ्तार
ऊधमसिंह नगर। काशीपुर क्षेत्र में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का एसटीएफ ने भंडाफोड़ कर कड़ी करवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ‘इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत मेरे द्वारा इग्स व अवैध/नकली शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला के निर्देंशन में कुमाऊ एसटीएफ टीम द्वारा कल रात्रि थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर, अन्दर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त अमनदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी काशीपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने का रॉ मटेरियल व उपकरण बरामद किये।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना आईटीआई में एफआईआर संख्या 260/2024 धारा 60,60(2),72 आबकारी अधि0 व 274,275,336(1),338,340(1) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि हमारी टीम को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि जनपद ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में कहीं किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिस पर एसटीएफ की टीम लगातार कार्य कर रही थी कल टीम को एक गोपनीय सूचना के जरिए उक्त मकान का पता लग गया जिस पर टीम द्वारा तुरन्त आबकारी विभाग व थाना आईटीआई की टीम को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए उक्त मकान को घेरकर रेड की गयी तो मकान के अन्दर नकली शराब बनायी जा रही थी।
टीम को देखकर एक व्यक्ति तुरन्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मकान के अन्दर से भारी मात्रा में गुलाब मार्का की तैयार नकली शराब व कैमिकल ,कच्चा माल व नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। इसके साथ ही उत्तराखण्ड सरकार के कूटरचित हजारों की संख्या में होलोग्राम भी बरामद हुए हैं। दोनों युवकों द्वारा किराये पर मकान लेकर पिछले 01 महीने से उसमें नकली शराब की फैक्ट्री चलायी जा रही थी जो कि एक रिहायशी इलाका था आस-पास के लोगों को इसकी भनक तक नही थी। तैयार शराब को उत्तराखण्ड के कई जनपदों में सप्लाई किया जा रहा था नकली शराब को बनाने के लिए रॉ मटेरियल व उपकरण उ0प्र0 से जिस व्यक्ति द्वारा सप्लाई कराये जा रहे थे।
उसका भी ठोस सुराग एसटीएफ को मिला है जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल टीम द्वारा थाना आईटीआई काशीपुर में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
- अमनदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी काशीपुर थाना काशीपुर , जनपद ऊधमसिंह नगर उम्र 32 वर्ष।
बरामदगीः-
- नकली शराब की 25 पेटियाँ।
- 02 मोहर 01 स्टाम्प पैड।
- 01 अल्कोमीटर 01 टीडीएस मीटर।
- उत्तराखण्ड सरकार के हजारों होलोग्राम।
- कैमिकल/स्रिट की बोतलें।
- गुलाब मार्का के रैपर।
- नकली शराब बनाने के अन्य उपकरण।
- 01 स्विफ्ट कार रंग सफेद संख्या uk06al4365 ।