ऊधमसिंह नगर : यहां चैकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, कार से 33 लाख बरामद
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक कार से 33 लाख रुपए बरामद किए हैं। कार सवार लोगों के द्वारा कोई वैध कागजात न दिखानें पर फिलहाल सभी रुपए जब्त कर लिए गए हैं।
लोकसभा चुनाव के मध्येनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस और प्रशासन की टीमें यूपी एक्टिव हैं। बार्डर पर लगातार चैकिंग हो रही है। आचार संहिता लगने के बाद कोई भी 50 हजार से ज्यादा की नगदी लेकर जाता है,तो उसे उसके कागजात दिखने होंगे।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को आई0टी0आई0 पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि आ रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना आई0टी0आई0 पुलिस द्वारा आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चैकिगं के दौरान एक काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK 18 G 4005 जिसमे कुल 03 व्यक्ति सवार थे।
1- मानवेंद्र दास पुत्र एम के दास निवासी आवास विकास काशीपुर थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 46 वर्ष
2- अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी द्रोण विहार कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष 3- गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आई0टी0आई0 जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष सवार थे।
कार को चैक किया तो कार के डेशबोर्ड के अन्दर से 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए व 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए तथा 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपये बरामद किये गये । कार सवार व्यक्तियों द्वारा उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया। उक्त बरामद धनराशी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।
बरामद धनराशि
1- 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए
2- 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए
3- 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए
कुल बरामद धनराशि 33 लाख रुपये