उत्तराखंड : यहां सिपाही की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर के गदरपुर में तैनात सेना के एक सिपाही की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक साई बिहार कालोनी निवासी आनंद पाल के घर में सिपाही का परिवार दो माह से किराए में रहता था। 15 जनवरी को आनंद पाल का परिवार रिश्तेदारी में गए हुए थे। आनंद पाल घर पर अकेला था। सिपाही सुबह ड्यूटी में चला गया। दोपहर जवान की पत्नी छत में परिजनों से वीडियो कॉल में बातचीत कर रही थी। तभी आनंद पाल ने मौका देख महिला को खीच लिया।
उसकी चीख पुकार सुन कर वीडियो कॉल में बात कर रहे परिजनों ने जवान को मामले की सूचना दी। जब तक जवान घर पहुंचा तब तक आरोपी उसकी पत्नी को कमरे में ले जा कर जबरदस्ती कर रहा था। इस दौरान महिला ने दांत से आरोपी की नाक काट ली। जिसके बाद फौजी द्वारा आरोपी मकान मालिक को दबोच कर पुलिस के हवाले किया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी का इलाज करा रही है।