उत्तराखंड : यहां बाघ के हमले में युवक की हुई दर्दनाक मौत

खटीमा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से बाघ के द्वारा हमला करने की खबर सामने आ रही है। यहां जंगल लकड़ी बीनने गए कुछ युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार न्यूरिया यूपी के भरतपुर गांव के कुछ युवक सुरई वन रेंज में कुछ युवक जंगलों में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे। इसी दौरान इन युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में बाघ ने एक युवक परितोष हलदार को अपनी गिरफ्त में ले लिया और उसे मार डाला।
बाघ के हमले से डरे अन्य युवक पहले भाग गए बाद में उन्होंने शोर मचाया तो बाघ भाग गया। इसके बाद युवकों ने किसी तरह मृतक का शव अपने कब्जे में लिया। बाद में पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई।
पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जंगली जानवर से होने वाली मृत्यु पर मिलने वाली सहायता राशि देने की कार्रवाई भी वन विभाग द्वारा की जा रही है।