उत्तराखंड: यहां सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, दो हफ्ते पहले ली थी नई कार

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार यानी आज शाम करीब 6 बजे मोरी विकासखंड के सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर टूवी बैंड के पास कार एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गयी।
मृतक की पहचान जखोल निवासी दफ्तर सिंह पुत्र हाकम सिंह (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी में कार्यरत बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि शिक्षक दफ्तर सिंह ने हाल ही में 21 सितंबर को ही नया वाहन लिया था।
वही, हादसे में जखोल निवासी राजेंद्र पुत्र युद्धवीर सिंह (उम्र 30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये।हादसे के बाद घायल राजेंद्र का रेस्क्यू कर उसे आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।