(बड़ी खबर) हल्द्वानी: तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के चलते आज शहर में बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान, देखें पूरा रूट…

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के 17 मई को प्रस्तावित हल्द्वानी-काठगोदाम भ्रमण और तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर हल्द्वानी शहर में ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था 17 मई 2025 को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।

1-सम्पूर्ण हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्रांतर्गत समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रातः 06:00 बजे से पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। जो वाहन रात्रि के समय शहर हल्द्वानी में आ चुके होंगे वे प्रातः 06:00 बजे तक प्रत्येक दशा में शहर हल्द्वानी से बाहर निकल जाएं।

2- रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड: रजिस्ट्री के लिए नहीं जाना पड़ेगा अब तहसील, घर से होगा सब कुछ—सरकार ने दी मंजूरी

3- बरेली रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

4- कालाढुगी रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लालडॉट तिराहा/मुखानी चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

5- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं रामपुर रोड/बरेली रोड को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य वाहन कॉलटेक्स तिराहा/हाईटिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए चम्बल पुल से लालडॉट तिराहा / ऊँचापुल होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) देहरादून: धामी कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न, इन फैसलों पर लगी मुहर, देखिए….

6- तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले महानुभावों, आम जनमानस को लाने-ले जाने वाली बसें व्यक्तियों को मिनी स्टेडियम के पास उतर कर अपने बसों को तिकोनिया चौराहा / डिग्री कॉलेज तिराहा/महारानी होटल तिराहा से होते हुए एम०बी० इटर कॉलेज मैदान में पार्क करेंगे।
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात एम०बी० इंटर कॉलेज मैदान से ही कार्यक्रम में सम्मलित लोगों को बसों में बैठाकर अपने-अपने गन्तब्य को प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) देहरादून: पंचायत चुनाव में तीन बच्चों वालों को मिली छूट, लेकिन शर्त भी लगी—जानिए नया नियम...

7- जो महानुभाव अपने व्यक्तिगत वाहनों से कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं वह अपने वाहनों को रामलीला ग्राउंड में पार्क करेंगे।

8- कार्यक्रम आयोजनकर्ता एवं पदाधिकारी गणों / पुलिस प्रशासन/ मिडिया के वाहन आयुष अस्पताल पार्किंग सरस मार्केट एवं एचडी फाउण्डेशन स्कूल में पार्क किए जाएंगे।

9- ओके होटल/मिनी स्टेडियम रोड से संचालित होने वाले टैम्पो वाहनों का संचालन नगर निगम के पास नहर कवरिंग रोड से किया जायेगा।

नोट- तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के दौरान सिंघी चौराहा से आवास विकास तिराहा तक नैनीताल रोड में समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।