हल्द्वानी: बनभूलपुरा में अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, भारी पुलिस बल तैनात

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मदरसों पर चल रही कार्यवाही के तहत रविवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह से ही अवैध रूप से संचालित कई मदरसों पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हुई, जिसे लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म: 19 अप्रैल को घोषित होंगे हाई स्कूल और इंटर के नतीजे

सूत्रों के मुताबिक, जिन मदरसों पर कार्रवाई हो रही है, उनमें कई के पास न तो किसी प्रकार की मान्यता थी और न ही मूलभूत सुविधाएं मौजूद थीं। बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालय और सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे जैसे जरूरी इंतजाम नदारद पाए गए। कुछ मदरसे मस्जिद परिसरों में भी चल रहे थे, जो नियमों के खिलाफ है।

प्रशासन ने मीडिया को कार्रवाई स्थल से दूर रखा है, जिससे कार्यवाही की पूरी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं हो सकी है। लेकिन इलाके में कड़ी पुलिस तैनाती और अधिकारियों की सक्रियता से इस कार्रवाई की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  13 अप्रैल का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

अब तक की जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, राहुल शाह, रेखा कोहली, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, थाना प्रभारी नीरज भाकुनी, तहसीलदार सचिन कुमार, मनीषा बिष्ट और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच बेल्ट और पत्थरों से जंग, वीडियो वायरल,... आप भी देखें

गौरतलब है कि धामी सरकार के नेतृत्व में अब तक 140 से अधिक अवैध मदरसों और 560 से अधिक सरकारी भूमि पर बनी मजारों को हटाया जा चुका है। इसके साथ ही 6000 एकड़ से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त भी कराया गया है।