हल्द्वानी में नकली जूस फैक्ट्री का भंडाफोड़, बच्चों की सेहत से हो रहा था खिलवाड़—प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी। जिले में मिलावट खोरी और अवैध उत्पादनों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। बीते दिनों नकली शराब, कोल्ड ड्रिंक और सॉस फैक्ट्रियों के खुलासे के बाद अब हल्द्वानी में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गौजाजाली क्षेत्र में प्रशासन ने एक अवैध जूस पैकेजिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां बच्चों के लिए नकली रसना, फ्रूटी और पाउच ड्रिंक्स तैयार किए जा रहे थे। प्रशासन की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया। यह छापा एक गुप्त सूचना के आधार पर डाला गया था। फैक्ट्री में पहुंचते ही अधिकारियों को बड़ी मात्रा में नकली पेय पदार्थ, पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पॉलिथीन और हानिकारक केमिकल मिले। मौके पर मौजूद मजदूर बिना किसी सुरक्षा मानक के जूस की पैकेजिंग कर रहे थे।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन नकली ड्रिंक्स में इस्तेमाल किया गया केमिकल बच्चों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। जब दस्तावेजों की जांच की गई तो फैक्ट्री संचालक कोई वैध लाइसेंस या अनुमति नहीं दिखा सका। इसके अलावा फैक्ट्री में घरेलू बिजली और पानी के कनेक्शन का इस्तेमाल भी व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि “इस तरह की अवैध गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि बच्चों की जान के साथ भी खिलवाड़ है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” फैक्ट्री को मौके पर ही सील कर दिया गया है और मौके से लिए गए सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि प्राथमिक जांच में हानिकारक केमिकल के प्रयोग की पुष्टि हुई है। एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फैक्ट्री संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खाद्य निर्माण करने वालों में हड़कंप है और यह सख्ती आने वाले समय में ऐसे गोरखधंधों पर लगाम लगाने की उम्मीद जगाती है।