उत्तराखंड: महिला दारोगा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून में एक महिला दारोगा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली में आरोपी सिपाही असलम के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले महिला दारोगा का तबादला पर्वतीय जिले से देहरादून के एक शाखा में हुआ था। पीड़िता के अनुसार, घटना के दिन उसने ड्यूटी स्थल से दूर होने के कारण शहर के एक होटल में ठहरने का फैसला किया और अपने सहयोगी सिपाही से कमरे की बुकिंग कराने को कहा। आरोप है कि सिपाही ने होटल पहुंचकर महिला दारोगा के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
महिला दारोगा ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी सिपाही ने इस दौरान वीडियो बना लिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा। मानसिक प्रताड़ना से परेशान पीड़िता ने छुट्टी लेकर घर जाने का फैसला किया, लेकिन मानसिक दबाव के कारण वह घर भी नहीं जा सकी।
ड्यूटी पर लौटने के बाद आरोपी सिपाही ने उसे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। एसपी देहात को मामले की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।