Uttarakhand: युकेपीएससी ने इस परीक्षा की प्रस्तावित तिथि को किया स्थगित
UKPSC: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-दो) समूह-ख के रिक्त 18 पदों हेतु विज्ञापन संख्याः: A-1/DR(P)/E-5/2023-24 दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 विज्ञापित किया गया था।
आयोग के परीक्षा कैलेण्डर में प्रश्नगत पद की लिखित परीक्षा दिनांक 13 मार्च, 2024 प्रस्तावित थी। अपरिहार्य कारणवश मा० आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरांत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-दो) समूह-ख परीक्षा-2023 हेतु पूर्व में प्रस्तावित परीक्षा तिथि 13 मार्च, 2024 को स्थगित कर दिया गया है।
प्रश्नगत परीक्षा की नवीन तिथि पुनः निर्धारित की जायेगी, जिसकी सूचना आयोग की वेबसाइट एवं विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से पृथक से प्रदान की जायेगी।
देखें विज्ञप्ति:-