वनाग्नि से घिरी वादियाँ: द्वाराहाट के जंगलों में भड़की आग, वन विभाग की मुस्तैदी से टला बड़ा खतरा

अल्मोड़ा। द्वाराहाट वन क्षेत्र में मंगलवार सुबह तड़ाकताल और गोग्यानी के जंगलों में अचानक वनाग्नि की घटना सामने आई। दुर्गम इलाका और गहरी ढलानें राहत कार्यों में बड़ी चुनौती बनीं, लेकिन वन विभाग की तत्परता और नियंत्रण तकनीकों की बदौलत आग पर दिनभर की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।
घटना के तुरंत बाद विभाग ने 50 सदस्यों की दो टीमों को मौके पर रवाना किया। फील्ड टीमों ने कंट्रोल्ड फायरिंग जैसी रणनीति अपनाकर आग को फैलने से रोका और स्थानीय खतरे को टाल दिया। हालांकि, जले हुए अवशेषों और बार-बार अलर्ट के कारण निगरानी कार्य में परेशानी आती रही।
प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी चैतन्य काण्डपाल और वन क्षेत्राधिकारी द्वाराहाट मौके पर मौजूद रहे और पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। सभी को सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
वन विभाग ने स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आग की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता और गश्त लगातार जारी है।