Uttarakhand Weather: नैनीताल समेत इन छः जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी…..

नैनीताल। उत्तराखंड के छः जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना जताई गई है।
मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज रविवार को राज्य के देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं। वहीं लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।