पिथौरागढ़: यहां सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में बीते सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की वजह से 50 से अधिक लोगों की मौत हुई तथा कुछ लोग अभी भी लापता हैं। तीन दिनों से आपदा की दंश झेल रहे राज्य को बुधवार को राहत मिली थी कि बुधवार को पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत तथा दो की हालत गंभीर है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 6 बजे केदारनाथ से वापस लौट रहा वाहन थल-मुनस्यारी मार्ग पर मुवानी के निकट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो नेपाली पुरोहित भी शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है।