उत्तराखंड: यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, वांछित अपराधी घायल, साथी फरार

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान कुख्यात बदमाश विशाल उर्फ काकू पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली पुलिस की सरकारी गाड़ी के शीशे को चीरती हुई निकली, हालांकि ड्राइवर बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार, मंगलौर कोतवाली पुलिस रात के समय नहर पटरी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बिना नंबर प्लेट वाली काले रंग की क्रेटा कार आती दिखाई दी, जो संदिग्ध प्रतीत हुई। पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार बदमाशों ने वाहन मोड़कर पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राजकीय भूमि पर अतिक्रमण मामले में बड़ी कार्रवाई, इस अधिकारी को किया निलंबित

पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की और आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन बदमाशों की ओर से अंधाधुंध गोलीबारी की जाती रही। जवाबी फायरिंग में विशाल उर्फ काकू गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार चल रहा था शिक्षक, नैनीताल से गिरफ्तार

पुलिस ने घायल विशाल के पास से एक 312 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में पता चला है कि विशाल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र स्थित मेघा शकरपुर का निवासी है। वह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई थानों में वांछित था और मंगलौर कोतवाली में हत्या के प्रयास (धारा 307) के मामले में फरार चल रहा था।

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने फरार साथी की तलाश में क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान (कॉम्बिंग ऑपरेशन) शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नंधौर नदी चैनलाईज़ेशन हेतु उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने किया संयुक्त निरीक्षण

इस मुठभेड़ ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उत्तराखंड पुलिस किस तरह से सक्रियता से काम कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।