उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर, बनाई गई उच्चस्तरीय समिति

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड। राज्य में प्रतिवर्ष चारधाम यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। विगत कुछ वर्षों से राज्य में चारधाम यात्रा हेतु यात्रा सुविधाओं में निरन्तर सुधार होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है। उक्त के दृष्टिगत यात्रा को निर्बाध रूप से संचालित करते हुए श्रद्धालुओं के लिए चारों धामों में दर्शन को सुलभ बनाया जाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

इस वर्ष चारधाम की यात्रा हेतु उत्तराखण्ड राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण यात्रियों को सुगम एवं सुलभ यात्रा सुनिश्चित किए जाने एवं यात्रा की नियमित समीक्षा करने तथा यात्रा से जुड़े सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश प्रदान करने हेतु निम्नानुसार उच्चस्तरीय समिति (HLC) का गठन किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand : मुख्यमंत्री की सख्ती का दिखा असर, चार दिन में खोलीं 307 सड़कें