उत्तराखंड: दीपावली छुट्टी का फिर नया आदेश हुआ जारी, अब 31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवंबर को भी रहेगा अवकाश

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। सरकार ने दीवाली की सार्वजनिक अवकाश के आदेश को संशोधित कर दिया है। शासन ने अब 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है. एक दिन पहले ही शासन ने 31 अक्टूबर को छुट्टी घोषित करते हुए 1 नवंबर को कार्यालय खुलने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद राज्य कर्मचारियों में सचिवालय संघ को लेकर नाराजगी दिखाई दे रही थी. इसके बाद अब सचिवालय संघ की मांग के बाद शासन ने मुख्यमंत्री के अनुमोदन से 1 नवंबर के लिए भी छुट्टी का आदेश किया है। उत्तराखंड मे दीपावली की छुट्टी 31 अक्टूबर के साथ ही अब 1 नवंबर को भी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

दरअसल इस बार दीपावली के दिन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. 31 अक्टूबर के साथ 1 नवंबर को भी दीपावली का दिन होने की बात कही जा रही थी. हालांकि राज्य सरकार ने एक नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की थी लेकिन इसी असमंजस के कारण उत्तराखंड सचिवालय संघ ने 31 अक्टूबर को भी छुट्टी की मांग की थी. उत्तराखंड सचिवालय संघ की इसी मांग को देखते हुए शासन ने 31 अक्टूबर को छुट्टी घोषित की लेकिन एक नवंबर की छुट्टी को कैंसिल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता : दीपावली का सामान खरीदने के लिए पैसे देने में हुई देरी तो युवक ने कर ली खुदखुशी

शासन के ही आदेश के बाद उत्तराखंड सचिवालय संघ के खिलाफ कर्मचारियों की नाराजगी दिख रही थी. उत्तराखंड सचिवालय संघ भी सरकार के इस फैसले को गलत ठहरा रहा था. इसी मामले में उत्तराखंड सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की और इस मामले में संशोधन करते हुए 1 नवंबर को भी छुट्टी किए जाने की मांग की थी.खास बात यह है कि उत्तराखंड सचिवालय संघ की इस मांग पर निर्णय लेते हुए शासन ने अब 1 नवंबर की भी छुट्टी घोषित कर दी है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय संघ के मांग पत्र पर छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन से सार्वजनिक छुट्टी की तारीख घोषित की गई है. इस तरह उत्तराखंड में अब दीपावली पर 31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. यानी बैक टू बैक दो छुट्टियां मिलेंगीं।