उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से इस सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट की जारी, देखिए….
उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2024 एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2024 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन संख्या- A-2/E-1/PCS/2023-24, दिनांक 14 मार्च 2024 प्रकाशित किया गया था, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक के 17 पद विज्ञापित किये गये थे।
शासन के पत्र संख्या-1/216561/2024 HSI-PPS/2/2024-XX-1-Home Department 1/205353, दिनांक 07 जून, 2024 द्वारा प्रेषित संशोधित अधियाचन में 07 पदों को पृथक करते हुये पुलिस उपाधीक्षक के रिक्त 10 पदों का श्रेणीवार/उपश्रेणीवार संशोधित विवरण निम्नवत् है:-