दिल्ली से लौट रहे उत्तराखंड के युवक का बस में बैग चोरी, लाखों का कैमरा और सामान ले उड़ा चोर – वारदात सीसीटीवी में कैद

मेरठ। दिल्ली से इवेंट शूटिंग कर घर लौट रहे उत्तराखंड निवासी युवक के साथ बस यात्रा के दौरान बड़ी वारदात हो गई। टिहरी गढ़वाल के ग्राम डोलसी भवान निवासी अखिल लेखवार पुत्र देवेंद्र प्रसाद लेखवार का कीमती कैमरा और अन्य जरूरी सामान से भरा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। यह घटना मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र स्थित शिवा ढाबा के पास उस समय हुई जब बस थोड़ी देर के लिए रुकी थी।
पीड़ित अखिल लेखवार ने बताया, “मैं दिल्ली से शूटिंग खत्म करके घर लौट रहा था। मेरे बैग में करीब एक लाख से ज्यादा का कैमरा, लेंस, गिम्बल, माइक, कार्ड्स और चार्जर था। जैसे ही बस ढाबे पर रुकी, किसी ने मौका देखकर दोनों बैग गायब कर दिए। ये सिर्फ सामान नहीं था, मेरी पूरी मेहनत और काम की पूंजी थी।”
पीड़ित के अनुसार, चोरी की यह वारदात ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसने तत्काल दौराला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
दौराला थाना प्रभारी ने बताया, “घटना की जानकारी मिलते ही सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्ध की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।”