होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा पुलिस ने छापामारी कर 9 युवतियों समेत 6 युवकों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के महानगर कानपुर में एक नामी गिरामी होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे के बड़े धंधे का कानपुर पुलिस ने खुलासा किया है।

पुलिस ने देर रात होटल में छापामारी कर नौ युवतियों सहित 6 बडी हस्तियों के बिगलेड युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह युवक शहर की नामी गिरामी हस्तियों के बिगलेड र ईसजादे है।

पुलिस ने छापामारी के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से इन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

पुलिस इन के कब्जे से नौ एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन,छह एटीएम कार्ड, पांच लाख रुपए की नकदी बरामद की है। वही गैंग चलाने वाली अंजलि यादव को पुलिस ने इसी होटल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अंजलि यादव देश के बड़े हाई-फाई शहरों में जिस्मफरोशी का धंधा चलतीं है।

पुलिस अंजलि यादव के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर ने बताया कि अंजलि यादव दिल्ली, मुम्बई, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, सहित अन्य बड़े शहरों में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाली इस गैंग की सरगना है।

पुलिस अंजलि यादव की सम्पत्ति की भी जानकारी जुटा रही है।पुलिस की गिरफ्त में आई युवतियां दिल्ली, पश्चिम बंगाल और मुम्बई की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हाई फाई शहरों के नामी गिरामी होटलों में इन युवतियों से जिस्मफरोशी का धंधा कराया जाता है।

यह सभी युवतियां अंजलि यादव के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। जिसके ऐवज में इन्हें हर रात का पांच हजार रुपए अदा किया जाता है। बुकिंग अंजलि यादव के जरिए की जाती है।

अंजलि यादव ग्राहकों को युवतियों की फोटो व्हाट्स ऐप के जरिए भेजती है। जिसके बाद सौदा तय किया जाता है। वही ग्राहक को होटल के कमरे का नंबर भी व्हाट्स ऐप पर दिया जाता है।

जिसके बाद संबंधित होटल में युवतियों को पहले से ही भेज दिया जाता है। वही छापेमारी के दौरान होटल स्वामी फरार हो गया। पुलिस ने होटल को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।