अब यूपी में मिलेगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा, योगी सरकार ने जारी किए निर्देश।

लखनऊ। राज्य सरकार ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बड़े शहरों में 10 और छोटे शहरों में 5 स्थानों पर अब मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने का फैसला किया है।
अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को इस पर काम शुरू कराने का निर्देश दिया है।