श्रद्धांजलि: पूर्व डीआईजी बीडी शुक्ला के पिताजी के निधन पर शोक

हल्द्वानी /उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीआईजी बीडी शुक्ला के पिता पंडित स्वामी दयाल शुक्ल के निधन पर जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे जी गुरुजी समेत समस्त पदाधिकारियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए जग जननी मां पीतांबरा से प्रार्थना की है। गौरतलब है कि पूर्व डीआईजी बीडी शुक्ला के पिताजी पंडित स्वामी दयाल शुक्ल 85 वर्ष के थे तथा वह शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त थे वह आजीवन मां गंगा की अविरलता एवं स्वच्छता को लेकर समर्पित रहे। उनके निधन से उज्जैन समेत समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी, ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमवती नंदन दुर्गापाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ललित पंत , योगेश पंत , हेमंत बोरा ,हरीश बिष्ट , रमेश कुनियाल, दिनेश नेगी ,सर्वेश गंगवार ,
सुरेंद्र नारायण त्रिवेदी , मामा दास , जय जायसवाल , नीरज गर्ग, अभिषेक दास, पहलवान हनुमान दास ,राहुल मिश्रा , योगेंद्र कौशल , राम समुज साहू , रविंद्र जायसवाल, प्रधान चौधरी अजीत सिंह , बब्लू सिंह समेत तमाम भक्तजनों ने शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।