उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश बनी रितु बाहरी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। न्यायमूर्ति रितु बाहरी उत्तराखंड उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनीं। राज्यपाल ले.ज. (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज देहरादून स्थित राजभवन में रितु बाहरी को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दीपावली को लेकर 29 से 03 तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन, देखें रूट प्लान

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डा. धन सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, नैनीताल उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी, सचिव, राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही सहित वरिष्ठ न्यायमूर्तिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधायक का चोरगलिया के ग्रामीणों ने किया बिरोध, जमकर हंगामा, बुलानी पड़ी फोर्स,….देखिए वीडियो

इससे पहले न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की वरिष्ठ न्यायधीश रही हैं। गौरतलब है कि न्यायधीश विपिन सांघी 26 अक्टूबर को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश पद से सेवानिवृत्त हो गए थे, जिसके बाद वरिष्ठ न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी को उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश बनाया गया था।