उत्तराखंड: यहां केंद्रीय विद्यालय का प्रिंसिपल 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार के प्रिंसिपल को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई को प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत मिली थी। बता दें कि आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। शिकायत पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया और ये कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शासन ने आईएफएस अधिकारियों के किए तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

सीबीआई को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने प्रिंसिपल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। आरोप के मुताबिक स्कूल में नौकरी जारी रखने के लिए गार्ड, स्वीपर और गार्डनर जैसे संविदा कर्मियों से हर महीने 10,000 रूपए उनके पर्यवेक्षक के माध्यम से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बीते 10 महीने के लिए आठ श्रमिकों की उसे अस्सी हजार का भुगतान किया जाना है। हालांकि बात करने के बाद आरोपी रिश्वत की रकम घटाकर 500 रुपए करने के लिए मान गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शासन ने खनन को लेकर जारी की नई नियमावली, देखें….

इस शिकायत के बाद सीबीआई मे आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की भी तलाशी की गई। जहां से सीबीआई को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।