उत्तराखंड घूमने आए युवक को दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, शव बरामद

ख़बर शेयर करें 👉

हरिद्वार ऋषिकेश घूमने आए युवक को उसी के दोस्तों ने हत्या कर दी। शव को गंग नहर में फेंक दोस्त घर चले गए। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी घटना बताई। दिल्ली पुलिस ने युवक का शव आसफनगर झाल से बरामद किया। मृतक के हाथ पीछे बंधे हुए थे। दिल्ली पुलिस शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली, दूसरा फरार

पुलिस ने बताया कि 701-ई ब्लाक वाइल डेयरी, कुतुब विहार, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली निवासी आकाश शर्मा (23) 19 जून को अपने चार साथियों के साथ उत्तराखंड घूमने के लिए आया था। परिजनों को पता था कि आकाश अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार ऋषिकेश घूमने के लिए गया है। जब उसके दोस्त वापस दिल्ली पहुंचे तो आकाश उनके साथ नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली, दूसरा फरार

परिजनों ने आकाश के संबंध में उनसे पूछताछ की। लेकिन वह इधर-उधर की बात करने लगे। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने घटना के संबंध में संबंधित थाने को सूचना दी। जिस पर दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि आकाश शर्मा उनके साथ घूमने के लिए गया था। लेकिन रास्ते में किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। उन्होंने उसकी हत्या कर दी और दोनों हाथ पीछे बांधकर उसे गंगनहर में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली, दूसरा फरार

शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम मंगलौर कोतवाली पहुंची। जहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से एक आरोपी की निशानदेही पर आसफनगर झाल आकाश का शव बरामद कर लिया। शव के हाथ पीछे बंधे हुए थे उसके सिर में चोट भी लगी हुई थी।