लालकुआं: नगर पंचाय अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लौटनी ने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लौटनी ने अपने चुनावी अभियान को गति देते हुए शुक्रवार को अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने उनके समर्थन में नारे लगाए और विजय की कामना की।

कार्यक्रम में लौटनी ने जनता के हितों की बात करते हुए कहा कि वह नगर के विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह क्षेत्र की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे। लौटनी ने जनता से अपील की कि वे जाति, धर्म और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनके पक्ष में मतदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा ने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ, कई दिग्गज रहे मौजूद

इस मौके पर लौटनी के समर्थकों ने जोरदार उत्साह दिखाया। चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नगर के वरिष्ठ व्यवसाई वेगराज गोयल के हाथों हुआ। समर्थकों ने इसे एक नए अध्याय की शुरुआत बताया और विश्वास जताया कि सुरेंद्र सिंह लौटनी नगर पंचायत को एक नई दिशा देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा ने निकाय चुनावों के लिए तय किये समन्वयक, देखें सूची...

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान नंदन सिंह राणा, सुभाष भाटिया, सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, पियूष मिश्रा, बाबू गोयल समेत कई गणमान्य लोग और क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी भी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर में जनसंपर्क अभियान को तेज करने की बात कही।