(बड़ी खबर) नैनीताल: CM धामी ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में इस अधिकारी को सस्पेंड करने के दिए निर्देश दिए

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल। कुमाऊं मंडल में जनता की समस्याओं का तेजी से समाधान और योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर देर रात तक चली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अहम निर्देश जारी किए गए। बैठक में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि वे आपसी समन्वय से काम करें और जनता दरबार, चौपालों के माध्यम से लोगों से सीधे संवाद स्थापित करें।

बैठक के दौरान जल जीवन मिशन से जुड़ी गंभीर शिकायतों पर भी सख्ती बरती गई। उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी द्वारा काशीपुर में निर्माण कार्यों को लेकर की गई शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए अधीक्षण अभियंता को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए गए।

समीक्षा बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्माण कार्यों को समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। मानकों से विचलन या अनावश्यक देरी की स्थिति में संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति दोहराते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को चेताया गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कैंची धाम में आगामी मेले को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए ट्रैफिक, पार्किंग, चिकित्सा और पेयजल व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में मौजूद रहें, ताकि दूरदराज़ से आने वाले नागरिक आसानी से अपनी समस्याएं रख सकें। इसके अलावा, नियमित जनसुनवाई, समाधान आधारित कार्यशैली और कैंपों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए।