लालकुआं: शंटिंग के दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आयी बाइक, पलटते पलटते बची ट्रेन,…देखें वीडियो

लालकुआं। रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बंद फाटक के नीचे से बाइक निकाल कर ले जा रहा बाइक सवार उसी समय शंटिंग कर रहे ट्रेन की चपेट में आ गया गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने बाइक सवार को तुरंत खींचकर बचा लिया परंतु जब तक उसकी बाइक ट्रेन के नीचे आ गई जिसके चलते ट्रेन पलटते पलटते बची। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम आने से पूर्व ही उक्त बाइक सवार वहां से फरार हो गया। इधर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने उक्त बाइक को कब्जे में लेकर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की प्रातः10:10 रेलवे क्रॉसिंग संख्या 50 पर ट्रेन शंटिंग के लिए जैसे ही फाटक बंद हुआ तो एक अज्ञात बाइक सवार फाटक के नीचे से बाइक निकालकर क्रॉसिंग को पार करने का प्रयास कर रहा था कि अचानक उसकी बाइक शंटिंग कर रही ट्रेन की चपेट में आ गयी जिसका हल्ला मचते ही तुरंत ट्रेन चालक ने ब्रेक लगा दिये वही क्रॉसिंग के नजदीक खड़े लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार को बाहर की ओर खिंच लिया परन्तु जब तक बाइक ट्रेन के नीचे आकर चकनाचूर हो गयी। इस बीच मौका देखकर अज्ञात व्यक्ति रेलगाड़ी के नीचे फंसी बाइक को छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद वहां पर करीब 25 मिनट तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा तथा अन्य ट्रेनों की शंटिंग भी नहीं हो पाई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है जबकि रेलवे के तकनीकी टीम ने आकर रेल कोच के नीचे से बाइक को निकला तथा रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया। रेलसुरक्षा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
