लालकुआं: नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड में आनंद सिह नेगी हुए नामित

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के बोर्ड में रामगढ निवासी श्री आनंद सिह नेगी हुए नामित ।
उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय पत्रांक 125 दिनांक 05 मार्च 2024 द्वारा निदेशक डेरी विकास विभाग उत्तराखण्ड को जारी पत्र के क्रम में उत्तराखण्ड सहकारी अधिनियम 2003 की धारा 34(1) में निहित प्राविधानों के अधीन मौना प्राथमिक दूग्ध समिति रामगढ विकास खण्ड निवासी श्री आनन्द सिह नेगी पुत्र स्वः श्री शोबन सिह को किया नामित।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यहां अब ऑटो चालकों को पहनना होगा वर्दी और गले में आईकार्ड, डीएम ने जारी की एसओपी

श्री नेगी के दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी में नामित होने पर उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा समेत सभी दूग्ध संघ कर्मचारी अधिकारियो ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल