लालकुआं: रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास के तहत किया जाएगा पुनर्विकास, प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास
लालकुआं। 24 करोड़ के लागत से लालकुआं रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया। अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के तीन प्रमुख स्टेशन लालकुआं, रुड़की, हररावाला को सम्मिलित किया गया है।
उत्तराखंड को प्राप्त 83 करोड़ की धनराशि से उत्तराखंड के तीनों ही रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाएगा जिसमें कि मूलत स्टेशन का शहर के सिटी सेंटर के रूप में होगा विकास, जहाँ पर स्थापित किए जाएंगे रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी कई सुविधाएँ को सम्मिलित किया गया है साथ ही यात्रियों की सहूलियत के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, मल्टी-लेवल पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं दी जानी है। कनेक्टिविटी के मल्टी मॉडल एकीकरण से पुनर्विकमित स्टेशन बनेंगे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक प्रगति के केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि 2014 के बाद से रेलवे का रिकॉर्ड कायाकल्प हुआ है। अब लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर करीब 24 करोड़ा खर्च कर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है। हमारा प्रदेश पर्यटन के लिए विकसित है जिसे लेकर और भी ट्रेनों का आवाजाही बढ़ाई जानी है। साथ ही यहां से बहुत जल्द वंदे भरे ट्रेनों की श्रृंखला को भी बढ़ाया जाएगा।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने निबंध प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में भीमताल विधायक राम सिंह कैङा. कालाढूगी विधायक बंशीधर भगत. नैनीताल विधायक सरिता आर्या राम नगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप बिष्ट हल्द्वानी मेयर जगमोहन रौतेला अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे।