लालकुआं : बिंदुखत्ता निवासी भारतीय सेना में तैनात सूबेदार हीरा सिंह कोरंगा का निधन,…परिवार में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। बिंदुखत्ता निवासी आसाम में तैनात भारतीय सेना के सूबेदार हीरा सिंह की ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया , हीरा सिंह के दो नन्हे मुन्ने बच्चे हैं उक्त घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां इंदिरानगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी एवं भारतीय सेना में सिगनल रेजीमेंट में सेवारत हीरा सिंह पुत्र हयात सिंह कोरंगा 1 माह की छुट्टी में घर आया था कि देर रात्रि अचानक सीने में तेज दर्द हुआ जब तक परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचते हीरा ने दम तोड़ दिया, वह 3 दिन बाद अपनी छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी में आसाम जाने वाला था कि यह हादसा हो गया, हीरा के निधन से परिवार में कोहराम मचा है, हीरा का भाई भी भारतीय सेना में है जबकि पिता भी पूर्व सैनिक है।
हीरा 1 माह बाद सेवानिवृत्त होने वाला था इससे पूर्व ही वह दुनिया छोड़ कर चला गया। हीरा की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।