लालकुआं: यहां सांड़ से टकराकर स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिरा, पीछे से आ रहे वाहन ने कुचला, दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। रविवार रात को सांड से टकराने से एक स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर गया। इस बीच पीछे से आ रहे एक वाहन ने उसे कुचल दिया। वही घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IPS और 14 PPS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

पुलिस के अनुसार रविवार रात नौ बजे शांतिपुरी नंबर दो वीरेंद्र सिंह उम्र 33 वर्ष अपनी बाइक से लालकुआं को आ रहे थे। लालकुआं के पास वह सांड़ से टकरा गए। इसके बाद पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वही राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक लालकुआँ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक दुकान पर टेम्पों मिस्त्री का काम करता था। उक्त घटना से मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।