लालकुआं: भाजपा प्रत्याशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बागी प्रत्याशी पर लगाया आरोप, विधायक समेत ये दिग्गज रहे मौजूद

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने प्रेस वार्ता की इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेताओं अपने प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।

वहीं, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराना सभी का दायित्व है और पूरा संगठन एकजुट होकर प्रेमनाथ पंडित को चुनाव लड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में नगर पंचायत में भी भाजपा के प्रत्याशी का चुना जाना नगर के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।
उन्होंने कहा की लालकुआं में बाईपास को लेकर उनके निवेदन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है और यहां बाईपास के निर्माण को लेकर कार्रवाई को बल मिला है। इसके अलावा सीमा विस्तार के तहत आसपास की कॉलोनियों को नगर पंचायत में शामिल करके नगर पालिका लालकुआं का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह काम वह एक वर्ष के भीतर जरूर करवा देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: यहां बाघ ने महिला को बनाया निवाला, श्रेत्र में दहशत

भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि वह सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बदौलत नगर के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें सभी का सहयोग उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो सबसे पहले यूजर चार्ज माफ करने का काम करेंगे साथ 6 माह के भीतर लालकुआं वासियों को मालिकाना हक भी दिलवाएंगे इसके लिए वह विधायक और सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं का सहयोग लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  08 जनवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

वहीं, बागी प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि कुछ समय पूर्व लालकुआं नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने आचार संहिता लागू होने के बाद पिछड़ी जाति की सीट फाइनल हो जाने के बाद संभावित पांच दावेदारों की बैठक कराकर आपसी सहमति बनाई गई, जिसमें 100 रुपये के शपथ पत्र के माध्यम से पांचो दावेदारों जिसमें प्रेमनाथ पंडित, सुरेंद्र सिंह लोटनी, चौधरी सर्व दमन सिंह, मनोज मौर्य और राकेश गुप्ता

ने तय किया कि इन पांचो में से जिस दावेदार को भी टिकट मिलेगा अन्य दावेदार उसी को तन मन धन से चुनाव लड़ाएंगे, परंतु जैसे ही प्रेम नाथ पंडित का नाम भारतीय जनता पार्टी की सूची में आया तो अन्य दावेदारों ने तो इस पर सहमति व्यक्त कर दी, परंतु सुरेंद्र सिंह लोटनी ने बागी उतरकर भाजपा और अधिकृत प्रत्याशी के साथ विश्वासघात किया है। प्रेमनाथ पंडित ने नगर की जनता से अनुरोध किया कि सहमति होने एवं 100 रुपये के शपथ पत्र में शपथ होने के बावजूद चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी प्रत्याशी को नगर की जनता जवाब देकर सबक सिखाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, निवर्तमान अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, सरदार गुरदीप सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, संजीव शर्मा, संजय अरोड़ा, सर्वदमन सिंह चौधरी, सरदार हरबंस सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे।