लालकुआं : पुलिस टीम ने 03 वारण्टियो को किया गिरफ्तार
लालकुआं। श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल महोदय* के द्वारा जनपद नैनीताल मे इनामी तथा वारंटी अभियुक्त गणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र के इनामी तथा वारंटी अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में अवर उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र द्वारा मय कांस्टेबल 802 ना0पु0 आनन्द पुरी व कांस्टेबल 267 ना0पु0 तरुण मेहता* के आज दि0 223/12/2024 को थाना क्षेत्र से माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानतीय वारण्ट क्रमश:
1- सीसी नं0-5492/18 धारा 147/323/452/504/506 भा0द0वि0 मु0एफआईआर नं0-133/18 बनाम वसीम पुत्र हसीब निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआं।
2-सीसी नं0 5492/18 धारा 147/323/452/504/506 भा0द0वि0 मु0एफआईआर नं0-133/18 बनाम शुभम शर्मा पुत्र गिरीराज शर्मा निवासी 25 एकड कालोनी रोड लालकुआं।
3- सीसी नं0 5492/18 धारा-147/323/452/504/506 भा0द0वि0 मु0एफआईआर नं0-133/18 बनाम अमीर अहमद पुत्र शमी अहमद निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआं को उनके मस्कनों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम-
1.अ0उ0नि0 कैलाश चन्द्र
2.कानि0 802 ना0पु0 आनन्द पुरी
3.कानि0 267 ना0पु0 तरुण मेहता